National Times of India News Network
Breaking News
अपराधउत्तर प्रदेशखेलजिलाटेक्नोलोजीदेशबिजनेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिलाइफ स्टाइल

अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान जख्मी, पसलियों में चोट: हैदराबाद में प्रोजेक्ट K के सेट पर हुई घटना, कहा- सांस लेने में भी दिक्कत

Hindi NewsNationalAmitabh Bachchan Injury Update; Project K Movie Shooting | Hyderabad News

हैदराबादएक दिन पहले

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर चोट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चोट ठीक होने में वक्त लगेगा। – फाइल फोटो

अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उन्होंने सोमवार को अपने ब्लॉग पर इस बात की जानकारी दी। अमिताभ अभी मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आर्ई है। हैदराबाद में चेकअप के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’

अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से दाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।

अमिताभ की यह फोटो प्रोजेक्ट K की है। बाएं से दाएं- प्रभास, प्रशांत नील (डायरेक्टर), अमिताभ, राघवेंद्र राव (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर), नानी (एक्टर), दुलकर सलमान, नागी अश्विन।

अमिताभ ने लिखा- जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाऊंगा​​​​​​बिग बी ने लिखा, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।’

ये फोटो अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर की है, जहां पर वो अपने फैंस से पिछले 30 सालों से मिलने आते हैं।

ये फोटो अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर की है, जहां पर वो अपने फैंस से पिछले 30 सालों से मिलने आते हैं।

दिवाली से पहले भी घायल हुए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने दिवाली से ठीक पहले अपने पैर की नस कटने की जानकारी दी थी। उन्होंने खुद एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि पैर की नस कटने पर खूब खून बहा। उन्हें अस्पताल का चक्कर भी काटना पड़ा, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर पर टांके लगाए थे।

अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल ब्लॉग से इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- मेटल के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर के काफ को काट दिया, जिससे नस कट गई थी। नस कटते ही मेरे पैर से काफी खून बहा। समय पर स्टार और डॉक्टर्स की टीम की मदद से मैं समय पर ठीक हो सका। ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मेरे पैर में टांके लगाए गए। पढ़ें पूरी खबर…

कुली के सेट पर पुनीत इस्सर का घूंसा लगा था, बाल-बाल बची थी अमिताभ की जान

26 जुलाई 1982 को फिल्म कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ था, जब एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर पुनीत इस्सर ने उन्हें जोरदार मुक्का मार दिया था। पुनीत इस्सर का मुक्का जैसे ही उनके पेट पर पड़ा अमिताभ बच्चन जमीन पर गिर पड़े। कुछ वक्त बाद वे उठे और बोले कि उन्हें बहुत तेज दर्द हो रहा है। मनमोहन देसाई ने उन्हें तत्काल उनके होटल भिजवा दिया। डॉक्टर्स भी आ पहुंचे।

काफी समय तक डॉक्टरों को बीमारी पकड़ ही नहीं आई। बार-बार टेस्ट कराने के बाद भी क्लियर डायग्नोसिस नहीं हो पा रहा था। अमिताभ की हालत बिगड़ती चली जा रही थी। तभी वेल्लोर के डॉ. भट्ट ने एक्स-रे रिपोर्ट में इन्टेस्टीनल पफोर्रेशन डिटेक्ट करके बताया कि अमिताभ के पेट में लगी चोट में अब मवाद बनने लगा है।

इस घटना के 63 दिन बाद तक अमिताभ बच्चन ने मौत से जंग लड़ी थी। 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली थी।

इस घटना के 63 दिन बाद तक अमिताभ बच्चन ने मौत से जंग लड़ी थी। 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली थी।

इसके बाद अमिताभ की इमरजेंसी सर्जरी की गई। 2 अगस्त 1982 को डॉक्टरों की मेहनत के बाद सांसें फिर जीवन के द्वार पर हल्की-हल्की दस्तक देने लगीं। धीरे-धीरे अमिताभ की हालत सुधरने लगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Related posts

विवादित सीओ से जान का खतरा प्रधान संपादक ने स्टाफ सहत काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

महाराष्ट्र में पानी के प्रेशर से सड़क फटी…VIDEO: पानी के साथ 15 फीट तक उछले सड़क के टुकड़े, पास गुजर रही स्कूटी सवार घायल

cradmin

5 राज्यों में उपचुनाव के रिजल्ट: 6 में से 3 सीटें कांग्रेस जीती, 28 साल बाद BJP महाराष्ट्र की कस्बापेठ सीट हारी

cradmin

Leave a Comment