विवादित सीओ से जान का खतरा प्रधान संपादक ने स्टाफ सहत काली पट्टी बांध कर जताया विरोध*
अपनी कार्यशैली से विवादित व कुन्दरकी मे छेड़छाड से पीडित छात्रा द्वारा आत्महत्या की दोषी बिलारी सीओ सलोनी अग्रवाल के खिलाफ नेशनल टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज प्रधान संपादक धर्मेन्द्र शर्मा उप संपादक एवं समस्त स्टाफ सहित बिलारी मुरादाबाद स्थित कार्यालय मे आज काली पट्टी बांध कर सांकेतिक धरने पर बैठे हुए है ।
दोबारा बिलारी तैनाती से लेकर भूमाफियाओं अपराधियों से संबंध और विवादित कार्यशैली
का खुलासा करने वाले नेशनल टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज के प्रधान संपादक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियो को ज्ञापन सौंप कर अपने ऊपर सीओ से जान का खतरा बताया है |और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
आज से प्रधान संपादक व उप संपादक सहित समस्त स्टाफ भ्रष्ट सीओ को हटाने के लिये बिलारी स्थित कार्यालय मे आज से अगले पाँच दिन तक काली पट्टी बांध कर व
“बिलारी को अपराधिक घटनाओं से बचाना है तो सलोनी अग्रवाल को हटाना है ” लिखे हुये पोष्टर हाथ मे लेकर सांकेतिक घरने पर बैठे हुए है ।
प्रधान संपादक ने घरना प्रदर्शन की सूचना एवं शिकायती पत्र जिला घिकारी शैलेन्द्र को भी सौंप चुके हैं । जिसपर जिलाधिकारी ने SSP को मामले की जाँच के लिये लिखा है
उचित कार्यवाही भ्रष्ट सीओ पर नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा
व इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो प्रधान संपादक उच्च न्यायालय मे याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे ।
प्रधान संपादक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सीओ बिलारी के रहते कभी गरीबों को न्याय नही मिल सकता जिसका ताजा उदाहरण कुन्दरकी मे छात्रा को अगर सीओ से न्याय मिल गया होता और असकी FIR दर्ज कर कार्यवाही की जाती तो एक गरीब परिवार की छात्रा को आत्महत्या जैसा कठोर कदम नही उठाना पड़ता ।
प्रधान संपादक ने कहा भ्रष्ट सलोनी अग्रवाल को हटा कर वह गरीब जनता को सीओ की
तानाशाही से मुक्त होने तक वह संघर्ष करते रहेंगे
घरने मे प्रधान संपादक धर्मेद्र शर्मा उप संपादक अक्षय जोशी , तेजपाल यादव’ विनोद कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
अब देखना यह होगा कि एक बेटी की मौत की जिम्मेदार भ्रष्ट सीओ पर कार्यवाही कब होती है